Patna- प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता अमित कुमार विक्रम को सेवा से बर्खास्त करने की तैयारी शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है इसके लिए अमित कुमार विक्रम को बाकायदा नोटिस भेजा गया है. नोटिस में 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगते हूए कहां गया है कि आपका कार्यकलाप की वजह से क्यों नहीं आपको सेवा से बर्खास्त की जाए.
बताते चलें कि अमित कुमार विक्रम मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड के कोरिया ग्राम पंचायत में कन्या प्राथमिक विद्यालय में नियोजित शिक्षक हैं. वह संघ के नेता के रूप में शिक्षा विभाग के विभिन्न आदेशों का खिलाफत करते रहे हैं. इसकी वजह से उन्हें पहले निलंबित किया गया था और अब सेवा से बर्खास्तगी को लेकर नोटिस दिया गया है. जिले के हवेली खड़गपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अमित विक्रम को पत्र भेजा है इस पत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लिखा है कि 11 जुलाई 2024 के निर्देशानुसार आपके द्वारा शिक्षक आचरण के विरुद्ध कार्य करने, विभागीय आदेश का विरोध करने तथा विभागीय आदेश के विरुद्ध मीडिया में बयान बाजी करने का गठित आरोप पर जांच करने हेतु नामित किया गया है. उक्त आलोक में पत्र निर्गत करने की तिथि के 24 घंटे के अंदर स्पष्ट करें कि किस परिस्थिति में आपके द्वारा शिक्षक आचरण के प्रतिकूल कार्य करना, विभागीय आदेश के विरुद्ध बयान बाजी करने तथा विरोध करने का कार्य किया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने अथवा स्पष्टीकरण समर्पित नहीं करने की स्थिति में आपके विरुद्ध बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियुक्ति प्रोन्नति स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2020 के संगत नियमों के तहत नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए सेवा की बर्खास्त की अनुशंसा की जाएगी.