Daesh NewsDarshAd

शेखपुरा में पहाड़ों से अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी..

News Image

SHEIKHPURA-खनन विभाग और पहाड़ माफियाओं की मिली भगत से शेखपुरा के पहाड़ों में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन हो रहा है. शिकायत के बाद जिले के नए डीएम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

 मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा में इन दिनों  पहाड़ मफ़ियाओ के द्वारा लगातार अबैध खनन करवाया जा रहा है जबकि पुरे जिले में महज सात पहाड़ में कंपनी का लीगल रूप से लीज बच रहा है . जबकि कई अन्य पहाड़ो में लीज ख़त्म होने के बाद भी  खनन विभाग के कुछ अधिकारियों और पहाड़ माफियाओं की मिली भगत से बाजिदपुर मटोखर एवं अन्य खदानों में अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है. जिसके कारण राज्य सरकर को करोड़ो के राजस्व का चुना लगया जा रहा है.जब मीडिया कर्मियों के कमरे में अवैध खनन का वीडियो रिकॉर्ड हुआ तो फिर पहाड़ माफिया  और उनके गुर्गो का फ़ोन आना शुरु हो गया.

 इस संबंध में डीएम आरिफ अहसन ने बताया कि कुछ जगहों से पहाड़ में अवैध खनन की शिकायत मिल रही इस संबंध में खनन अधिकारी को आदेश दिया गया है, कि जिस खदान में अवैध रूप से काम हो रहा है। वहां सी सी टी भी कैमरा जितना जल्द हो सके लगाकर कंट्रोल रूम जिला में चालू करवाये. इतना ही नहीं डीएम ने कहा की शेखपुरा 07 लीगल पहाड़ चालू है वहां से भी ओभर  लोडेड वाहन  पर भी नजर रखी  जा रही. इसके लिए डीटीओ, माइनिंग एवं  अन्य अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है जो भी लोग अवैध खनन या ओवर लोडेड वाहन पकड़ा गया तो कठोर से कठोर करवाई की जाये गई जबकि 14 पहाड़ का लीज समाप्त हो चूका है लेकिन इन्ही 14 बंद पहाड़ों में खनन विभाग और पहाड़ माफिया नजर गड़ाए बैठे और इससे अवैध कमाई कर रहें हैं. 

 शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image