लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. तमाम राजनीतिक पार्टियों की ओर से एड़ी-चोटी का जोर जीत पाने के लिए लगाया जा रहा है. कुल मिलाकर देखा जाए तो जमीन से लेकर आसमान तक तैयारी की गई है. दोनों गठबंधन एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए ताबड़तोड़ रैलियों का शेड्यूल तय करने में जुटे हैं. इसी क्रम में पटना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टरों की बुकिंग की प्रकिया शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक, इस बार के चुनाव में लगभग दस हेलीकॉप्टरों की बुकिंग की संभावना जताई गई है. हालांकि, अभी केवल इनमें से दो हेलीकॉप्टर की बुकिंग हुई है.
पटना एयरपोर्ट की बढेगी व्यस्तता
वहीं, सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आई है उसकी माने तो, बीजेपी की ओर से एक हेलीकॉप्टर की बुकिंग हो गई है. एक चॉपर 17 मार्च से ही खड़ा है. कहा जा रहा कि, इसे आरजेडी की ओर से बुक किया गया है. इधर, आने वाले दिनों में बीजेपी की ओर से 5 और हेलीकॉप्टर की बुकिंग संभावित है. साथ ही आरजेडी की ओर से दो, कांग्रेस की ओर से दो और जेडीयू की ओर से एक हेलीकॉप्टर की बुकिंग संभावित है. वहीं, हेलीकॉप्टरों की बुकिंग को देखते हुए सामान्य उड़ानों के बीच चॉपरों की आवाजाही से पटना एयरपोर्ट की व्यस्तता बढ़ने की संभावना जताई गई है.
पहले से करना होगा सूचित
खबर यह भी है कि, विभिन्न दलों की ओर से चॉपरों की आवाजाही की सूचना भी एटीसी को देनी होगी, ताकि समयानुसार विमानों की आवाजाही के बीच हेलीकॉप्टरों की सुरक्षित उड़ान सेवा बहाल रखी जा सके. बिहार के गांवों, जिलों में हेलीकॉप्टर से प्रचार को लेकर जनता के बीच भी कौतूहल रहता है. रैलियों में हेलीकॉप्टर को देखने और अपने प्रिय नेताओं को देखने के लिए दर्जनों किमी पैदल चलकर आते हैं. ऐसे पहले से सूचित करना अनिवार्य होगा. खैर चुनाव को लेकर तो देशभर में गहमागहमी देखी जा रही है. इस बीच बिहार में सियासत भी दिलचस्प हो गई है.