Daesh NewsDarshAd

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के संयुक्त सत्र को कर रही है संबोधित..

News Image

Delhi- 18 वीं लोकसभा के गठन के बाद पहले संसद का संयुक्त सत्र आज आयोजित किया गया है इस सत्र को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू संबोधित कर रही हैं . राष्ट्रपति अपने संबोधन में मोदी सरकार के  पिछली कार्यकाल में किए गए कार्यों के साथ ही अगले 5 साल में किए जाने वाले कार्यों की  रूपरेखा रख रही है.

 वहीं राष्ट्रपति के इस अभिभाषण का आम आदमी पार्टी बहिष्कार कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा हिरासत में लिए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी राष्ट्र पार्टी के अधिवेशन का बहिष्कार कर रही है.

 बताते चलें कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनी है. लोकसभा के सत्र की शुरुआत होने के बाद सबसे पहले सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गए और उसके बाद फिर लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किया गया इस बार फिर से ओम बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया है. संसद के शपथ लेने और लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद आज संसद का संयुक्त सत्र शुरू हो रहा है जिसमें राष्ट्रपति दोनों सदनों को संबोधित कर रही हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image