Desk- रक्षाबंधन के मौके पर आज बिहार के विभिन्न जिलों में भी त्यौहार मनाया गया. जेल में बंद कैदियों को उनकी बहन से राखी बनवाने की विशेष व्यवस्था की गई थी.
नवादा के मंडल कारा में रक्षाबंधन के मौके पर सुबह से ही कारा में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए उनकी बहनों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर जेल प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किया गया थ. सुबह 7 बजे से ही बंदियों को वार्ड से बाहर निकाल दिया गया था, ताकि जैसे ही उनकी बहनें आएं, वे अपने भाइयों को बारी-बारी से राखी बांध सके.
जेल प्रशासन की ओर से बंदियों के लिए विशेष भोजन का इंतजाम किया गया था.रक्षाबंधन पर बंदी भाइयों की कलाई पर रक्षा धागा बांधने के लिए सुबह से बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी.