Daesh NewsDarshAd

प्रियंका गांधी की चुनावी राजनीति में इंट्री, भाई राहुल की सीट से लड़ेगी उपचुनाव..

News Image

Desk- प्रियंका गांधी वाड्रा की चुनावी राजनीति उपचुनाव के जरिए शुरू हो रही है, भाई राहुल गांधी के वायनाड सीट से वह उपचुनाव लड़ेगी, और अगर उसे सफलता मिलती है, तो वह लोकसभा चुनाव में अपने भाई के साथ कंधे से कंधे मिलाकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी करती नजर आएगी.

 दरअसल एक रणनीति के तहत राहुल गांधी इस बार केरल की वायानाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे. दोनों सीटों से उन्हें बड़ी जीत मिली है. अब राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला किया है कि वह रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे और वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे. राहुल गांधी के इस्तीफा देने पर वायनाड की सीट पर उपचुनाव होगा और इस उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रियंका गांधी मैदान में उतरेंगी. इसकी जानकारी खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी है.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image