Daesh NewsDarshAd

गंडक का जलस्तर बढ़ने से बगहा में कई सड़क बहा, लोगों की बढ़ी परेशानी..

News Image

Bettiah - पश्चिम चम्पारण में गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर ने बगहा क्षेत्र में तबाही मचा दी है। नैनाहा ढाला से लेकर नैनाहा गांव तक नदी के दबाव के कारण सड़कें पानी में बह गई हैं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। कहीं 5 फीट तो कहीं 20 फीट तक सड़कें टूट चुकी हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।

 वहीं भितहां प्रखंड के सेमरवारी पंचायत अंतर्गत करहिया- बसौली मुख्य मार्ग बर्षा के पानी के तेज बहाव के कारण टूट गया है। यहां आवागमन बाधित ही गया है। उक्त सड़क लगभग 10 से 15 फीट तक टूट चुकी है। पंचायत के मुखिया रामाधार यादव ने बताया कि यह सड़क नैनहा ढाला से होकर पंचायत के वार्ड नंबर दो और तीन को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है जो टूट चुका है। दो साल पहले इसी तरह की तेज बारिश में इसी स्थान पर तकरीयन 40-50 फीट तक सड़क ध्वस्त हो चुकी थी और आवागमन बाधित हुआ था जिसमें विभागीय अभियंताओं और संवेदक ने सड़क की मरम्मत कराई थी और उस समय विभागीय एसडीओ द्वारा उक्त स्थान पर पुलिया निर्माण का स आश्वासन दिया गया जो आज तक नहीं बन पाया। 

 पश्चिम चंपारण से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image