Patna - BPSC पास कर शिक्षक बनने वाले हजारों अभ्यर्थियों की नौकरी विभिन्न वजहों से खत्म हो चुकी है. अब सक्षमता परीक्षा पास करने वाले करीब 2000 शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गई है, क्योंकि काउंसलिंग के दौरान उनके अंगूठे या आधार कार्ड की जानकारी सक्षमता परीक्षा के रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रही है. इस वजह से उनकी काउंसलिंग रोक दी गई है. इससे इन शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार में करीब 3:50 लाख नियोजित शिक्षक हैं इनमें से 1.87 लाख नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास कर ली है. इनकी काउंसलिंग 1 अगस्त से शुरू हुई है.काउंसलिंग के दौरान ही कई शिक्षकों के अंगूठे का निशान या आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी सक्षमता परीक्षा के दौरान दी गई जानकारी से मेल नहीं खा रही है. एक अनुमान के अनुसार पूरे बिहार में ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब 2000 है, और इनकी संख्या आगे बढ़ भी सकती है क्योंकि अभी काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है.
सूत्रों के अनुसार ऐसे शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है. इन शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग उच्च स्तरीय बैठक कर कोई निर्णय लेगी.बताते चलें कि काउंसलिंग के बाद ही इन्हें विशिष्ट शिक्षक के रूप में जाना जाएगा.