Daesh NewsDarshAd

गया में प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार, जानें वजह..

News Image

GAYA:-  गया की मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी के चार कांडों में फरार चल रहे आरोपी प्रॉपर्टी डीलर सत्य प्रकाश उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर सत्य प्रकाश उर्फ बिट्टू गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीबाग बाग का रहने वाला है। 

इन पर आरोप है कि जमीन लिखने की बात कह कर धोखाधड़ी की गई है जिसमें चार कांडों में कुल 2 करोड़ 3 लाख 38 हजार 100 सौ रूपया के धोखाधड़ी करने का आरोपी है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मगध मेडिकल थाना में वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि प्रॉपर्टी डीलर सत्य प्रकाश उर्फ बिट्टू से जमीन खरीदने की बात तय हुई थी, जिसमें एकारनामा बनाकर 32 लाख रुपए वादी ने दिया, जब जमीन लिखाने की बात कहा गया तो उनके द्वारा जमीन नहीं लिखा गया और ना ही पैसा को वापस किया गया। इसके बाद वादी के लिखित आवेदन के आधार पर मगध मेडिकल थाना में कांड संख्या 318/23 दर्ज किया गया था और मामले का जांच चल रही थी। इस कांड में फरार चल रहे प्रॉपर्टी डीलर सत्य प्रकाश उर्फ बिट्टू को गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी करने के मामले में प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है जिसे पूछताछ के बाद थाना स्तर से आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी पर धोखाधड़ी करने के मामले में विभिन्न थाना में चार कांड दर्ज है। पुलिस को कई वर्षो से तलाश थी।

गया से मनीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image