Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पर्यटन विभाग का प्रेसवार्ता

Pryatan vibhag ka pressvarta

नीतीश मिश्रा पर्यंटन मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस 

दो अक्टूबर से “मेरा प्रखंड मेरा गौरव” के तहत हर स्थान या गाँव के गौरव को आगे लाना की पहल करने जा रहे है। 

जैसे जैसे हमारे यहाँ पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी तो हमको अच्छी सुविधा देने की पहल के तहत होटल को चरणबद्ध तरीक़े से बेहतर बनाये जा रही है। 

पुनौरा धाम (माँ सीता जन्म स्थल) के विकास के लिए सी एम ने पीएम को पत्र लिखा है। 

ज़िला प्रशासन के साथ समन्वय करके विभीन्न मेला की सुव्यवस्था देकर एक बेहतर बिहार की छवि को करने का प्रयास कर रहे हैं। 

श्रावणी मेला, पितृपक्ष मेला, सोनपुर मेला सहित कई क्षेत्रों में लगनेवाले बड़े मेला के विकास के लिए काम कर रहे हैं।


लोकेश कुमार सिंह (पर्यटन सचिव)

पर्यटन क्षेत्रों से जुड़े सभी निवेशकों को बिहार पर्यटन निति-२०२३ के द्वारा पर्यटन प्रोत्साहन के तहत आकर्षित करने का कई नये प्रावधान किये गये।

मुख्य मंत्री होमस्टे/बेड & ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना - 2024 के तहत 15 ज़िलों में के 29 पर्यटन स्थलों पर लागू किया गया। 

इसमें लोग अपने घर में पर्यटकों को गेस्ट के रूप में ठहराकर आय कर सकते हैं। इसके लिए होटल टैक्स सहित अन्य छूट का प्रावधान है।

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर आधुनिक विपणन तकनीकी का उपयोग प्रचार-प्रसार करने हेतु “बिहार पर्यटन ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग नीति -2024 को लागू किया गया। 

राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं प्रदेशवासियों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार टूर ऑपरेटर, ट्रेनों एजेन्सी एवं होटल संचालक प्रोत्साहन योजना - 2024 का क्रियान्वयन किया गया ।

पटना में पीपीपी मोड़ पर तीन पाँच सितारा होटल का निर्माण होने जा रहा है।

बिहार के पर्यटन प्रोत्साहन हेतु कई प्रतियोगिता कराया जा रहा है। कंटेंट राइटिंग प्रतियोगिता, मेरा प्रखंड मेरा गौरव, बिहार पर्यटन एक उन्फ्लुएंलर नज़र से प्रतियोगिता कराई जा रही है।

एडवेंचर टूरिज़्म, वेलनेस टूरिज़म सेन्टर, थीम पार्क, रूरल टूरिज़्म के बढ़ोत्तरियाँ हेतु इन्सेंटीव देने का प्रावधान रोहतासगढ़ क़िला के रोपवे निर्माण में बाधा समाप्त हो गई है। केन्द्र सरकार वन विभाग से एनओसी प्राप्त हो गई है। इसकी निर्माण एजेन्सी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को दी गई है। बहुत जल्द रोहतासगढ़ क़िला रोप-वे के साथ ही मां मुण्डेश्वरी धाम पर “रोप-वे” जल्द बनाने का कार्य शुरू हो जायेगा।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp