Patna/Fatuha : इन दिनों गंगा नदी के साथ साथ अन्य सहायक नदिया उफान पर है। पुनपुन नदी में भी जलस्तर बढ़ गया है। फतुहा के गौरैया स्थान के पास रहने वाले आठ मित्र आपस में मिलकर पुन पुन नदी के बढ़ते जल स्तर को देखने के लिए गए थे। अचानक सभी दोस्तों को नदी में नहाने का मन कर गया। बताया गया है कि सभी मित्र पुनपुन पुल के पास रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर से छलांग लगा दिया। देखते ही देखते नदी के तेज धारा में सभी बहने लगे। इस बीच मौके पर मौजूद लोगों ने मिलकर क्रमश अजय, कल्लू, सन्नी, चंदू, गोपा और नीरज को सुरक्षित नदी के उफान से बाहर निकाल लिया गया। जबकि गौरैया स्थान निवासी संजय पासवान का पुत्र धर्मेंद्र कुमार, एवं अयोध्या चौधरी के पुत्र बिट्टू कुमार का कोई पता नहीं चल सका है।
इस घटना से लापता दुबे धर्मेंद्र और बिट्टू के परिवार के बीच कोहराम मचा हुआ है। घटना के सूचना पाकर स्थानीय फतुहा थाना से पुलिस कर्मी पहुंच चुके थे। इधर एस डी आर एफ की टीम पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चला रही है। मौके पूर्व पार्षद ज्ञान प्रकाश भी पहुंच चुके थे। अपनी ओर हर संभव मदद करने कोशिश किया जा रहा है।
फतुहां से गौरी शंकर प्रसाद की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Patna-News-Auto-savar-mahila-ko-bike-savar-aparadhiyon-ne-maari-goli-zameeni-vivad-511782