Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का छलका दर्द, कहा- सीएम के दौरे पर नहीं बुलावा

Purnia MP Pappu Yadav expressed pain, said- not invited on C

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का दर्द छलक गया। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं करती प्रोटोकॉल का पालन। नही बुलाया जाता किसी कार्यक्रम में। सांसद पप्पू यादव ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि शनिवार को होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उन्हें न्योता नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे को लेकर मुख्यमंत्री बैठक करेंगे, जिसका मैं स्वागत करता हूं। विकास के मुद्दे पर पप्पू यादव हमेशा सरकार के साथ हैं। वहीं, मंत्री लेसी सिंह की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर कहा कि लेसी जी के जान को खतरा है लेकिन इनके साथ दो और लोगों की सुरक्षा बधाई गई है। उनके जान को तो खतरा नहीं है। पप्पू यादव ने कहा कि 14 दिनों के लोकसभा सत्र में अस्सी बार उनके द्वारा सवाल और कोशी सीमांचल के विषय को उठाया गया है, जो अब तक का रिकॉर्ड है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp