Katihar -पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कोढ़ा प्रखण्ड अंतर्गत मधुरा पंचायत के देवकली गाँव के बाद प्रभावित इलाकों का दौरा किया. पैकाहा, बड़ी रक्सी, छोटी रक्सी, और सोनवर्षा गांव समेत कई इलाकों में जाकर बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का समाधान किया। बाढ़ की गंभीर स्थिति का जायजा लिया और तत्काल राहत के तौर पर 500 पॉकेट सूखा राशन सामग्री नाव द्वारा इन सभी गांवों में भेजी गई।
मधुरा पंचायत के वार्ड नं०-06 में मिथुन महलदार जी की मां के देहांत पर उन्होंने उन्हें आर्थिक मदद, साड़ी और लुंगी भेंट की। इसके साथ ही मसोमात शोभा देवी, जिनका घर बाढ़ के पानी में डूब गया था, को भी सहायता प्रदान की। वहीं एक दुखद घटना में एक महिला के पति की सांप काटने से मृत्यु हो गई, जिन्हें भी आर्थिक मदद दी गई।
उन्होंने कहा हम इस कठिन समय में हर जरूरतमंद के साथ खड़े हैं और हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।