Desk- पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का जगह-जगह स्वागत और अभिनंदन समारोह हो रहा है इस कड़ी में सहरसा में भी उनका अभिनंदन किया गया.
सहरसा के डी.बी. रोड स्थित जिला परिषद प्रांगण में आयोजित समारोह में शामिल हुए सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव क फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत के साथ-साथ पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस शानदार स्वागत व सम्मान के लिए माननीय सांसद ने सहरसा के सभी साथियों को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट की। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब सभी सांसद शपथ ग्रहण के समय देवी-देवताओं का जयकारा और अपने नेताओं का नारा लगा रहे थे ऐसे समय पर हमने बिहार के लिए विशेष दर्जे और देश-प्रदेश के बच्चों के लिए री-नीट की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे जीवन पर सिर्फ और सिर्फ देश के गरीबों का अधिकार है मेरी राजनीति शोषित, पीड़ित, वंचित और हर जाति समुदाय और वर्ग की खुशहाली के लिए है।