PURNIA- बेमौसम बरसात ने पूर्णियां के नगर निगम के दावे की पोल खोल कर रख दी। करोड़ों के बजट के बाद भी वार्ड के लोगों को जलजमाव से निजात नहीं मिल रहा है। सिर्फ.दो घंटे की बारिश में ही निगम के विकास का दावा पानी में धुल गया। लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
शहर के शास्त्री नगर, गांधी नगर, सिपाही टोला,डालर हाऊस चौक सहित अन्य वार्ड में भी रोड पर लबालब पानी भरा है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है। वाटर ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह.फेल है. लोग निगम पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.जाने माने समाजसेवी सोनी सिंह ने कहा कि जब हमने नगर निगम में नगर निगम के अधिकारी को फोन कर स्थानीय समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने हमारी बातों को दरकिनार करते हुए गलतबयानी करने लगे.जब हम लोगों ने जल निकासी करने वाली मशीन की मांग की तो उन्होंने कहा कि सारा मशीन खराब पड़ा हुआ है उसे ठीक करवाया जा रहा है।
पूर्णिया से रोहित सिंह की रिपोर्ट