Daesh NewsDarshAd

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे का बड़ा बयान

News Image

अश्विनी चौबे ने बिना नाम लिए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर साधा निशाना

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने बिना नाम लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर निशाना साधा है. 

उन्होंने कहा कि पार्टी में आयातित माल बर्दाश्त नहीं करेंगे. 

पार्टी के संगठन को आयातित माल मजबूत नहीं करेंगे.

 दरअसल, सम्राट चौधरी ने 2018 में बीजेपी की सदस्यता ली थी. इससे पहले राजद, जदयू और हम पार्ट में रह चुके हैं. 

बुधवार को भागलपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि 2025 में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. 

भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ अकेले दम पर सत्ता में आएगी और एनडीए को भी साथ लेकर चलेगी.

 एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को साथ लेकर चल रहे थे. 

आज भी चल रहे हैं और आगे भी चलेंगे.

अश्विनी चौबे ने कहा कि चुनावी राजनीति से दूर रहेंगे.

 लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे. 

जेपी से जो प्रेरणा मिली है, वह समाज सेवा के रूप में करते रहेंगे.

 कार्यकर्ता के रूप में बिना पद के लालच से काम करते रहेंगे.

नीट मामले में सरकार कर रही है कार्रवाई

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि नीट पेपर लीक मामला दुर्भाग्यपूर्ण है। 

केंद्र सरकार इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है.

 सीबीआई जांच में जुट गई है. 

उन्होंने विपक्ष के नेताओं की ओर से लगाए जा रहे आरोप पर कहा कि पहले वो अपने गिरेबान में झांक कर देखे. 

जहां चूक हुई है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image