नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विदेश जाते ही अपनी माँ की याद में किया वीडियो शेयर जाता में मसूर की दाल पीसती और गेहूं को चालते दिखीं राबड़ी देवी
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी प्राय अपने गंवई अंदाज में नजर आती रहती हैं. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का एक वीडियो उनके बेटे तेजस्वी यादव ने विदेश जाते ही शेयर किया है लिखा है की जीवन का संबल है माँ! जीवन का आस-विश्वास, सार-प्यार, प्रतिमान और आर्शीवचन है माँ! वही इस वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मसूर की दाल पीसती और गेहूं को चालते दिख रही है