अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा: द रूल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है जिसे जानने के लिए लाखों लोग एक्साइटेड थे. हाल ही में फिल्म मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के सीक्वल पुष्पा 2 के सिनेमाघरों में आने की तारीख को लेकर अपडेट दिया है. पुष्पा 2 फिल्म में फहद फासिल एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते हुए नजर आएंगे. वहीं रश्मिका मंदाना मोलेटी श्रीवल्ली के रूप में अपनी भूमिका में वापसी करने के लिए तैयार हैं. फिल्म के सेकंड पार्ट को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है और इसकी लागत भी पुष्पाः द राइस से काफी ज्यादा है. इसे 500 करोड़ रुपए के बजट से बनाया जा रहा है और इसमें कई तरह की नई तकनीकियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसका खुलासा मेकर्स पहले ही कर चुके हैं.
जानकारी के अनुसार, सुकुमार निर्देशित पुष्पाः द रूल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस, 2024 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म 2021 की फिल्म पुष्पा: द राइज का सीक्वल है जिसने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक की श्रेणी में इसी साल 69वें नेशनल अवॉर्ड में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है.
फिल्म के सेकंड पार्ट को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है और इसकी लागत भी पुष्पाः द राइस से काफी ज्यादा है. इसे 500 करोड़ रुपए के बजट से बनाया जा रहा है और इसमें कई तरह की नई तकनीकियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसका खुलासा मेकर्स पहले ही कर चुके हैं.
पिछले दिनों ही बताया गया था पुष्पा 2 का इतना क्रेज है कि इसके मेकर्स ने रिलीज से पहले ही मोटी रकम कमा ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म मेकर्स ने एक अमेजिंग डील करने के बाद अपने ऑडियो अधिकारों को बेच दिया है, जिसने आने वाले भविष्य में अपने राइट्स के लिए बेहतर सौदों का द्वार खोल दिया है. फिलहाल फिल्म अपने ऑडियो राइट्स की वजह से काफी चर्चा में है, जो 500 मिलियन से ज्यादा में बिके हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘फिल्म के ऑडियो अधिकार पहले ही अविश्वसनीय रूप से 65 करोड़ रुपए में बेचे जा चुके हैं, जो आरआरआर, साहो और बाहुबली 2 जैसी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़कर भारतीय फिल्म उद्योग के लिए अब तक की सबसे ज्यादा अमाउंट है. ऐसे में लग रहा है कि पुष्पा 2 सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों की सूची के शीर्ष पर बने रहना निश्चित है, जिसके मेकर्स को रिलीज से पहले ही मोटी रकम मिल चुकी है. लिहाजा फिल्म के राइट्स अगर सच में इतने बड़े अमाउंट में बिके हैं तो इसने रिलीज से पहले ही अपनी लागत निकाल ली है.
बता दें कि पुष्पा 2 को लेकर एक्साइटमेंट पहले पार्ट से ज्यादा है. जैसा कि आप जानते ही हैं कि पुष्पा: द राइज हिंदी बेल्ट के लिए भी एक रोष बन गया और फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसे समय में शानदार प्रदर्शन किया जब हिंदी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थीं. सुकुमार निर्देशित फिल्म ने बिना प्रमोशन के जबरदस्त मुनाफा किया था. पुष्पा का पहला भाग रणवीर सिंह की महत्वाकांक्षी फिल्म 83 के सिनेमाघरों में रिलीज होने से एक सप्ताह पहले रिलीज़ किया गया था. तब फिल्म ने हिंदी की खेल आधारित फिल्म को मात दी थी. जहां 83 ने बॉक्स ऑफिस पर 102 करोड़ कमाए और अपने हाई बजट के कारण फ्लॉप रही, पुष्पा के अकेले हिंदी ने 106 करोड़ का कलेक्शन किया और फिल्म का फैसला सुपर डुपर हिट रहा. इसके स्पेशल नंबर सामंथा रुथ प्रभु स्टारर ऊ अंतवा और रश्मिका मंदाना अभिनीत सामी सामी के गानों ने भी काफी धूम मचाई थी.
अब अल्लू अर्जुन के फैंस का उत्साह पुष्पा की शूटिंग की झलकियों के साथ चरम पर है, जिसे अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले वैश्विक हैंडल पर शेयर किया है. न सिर्फ दर्शक, बल्कि ट्रेड जगत भी पुष्पा 2 के पूरे भारत के सिनेमाघरों में आने वाले दर्शकों के इंतज़ार में है. फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विनर देवी श्री प्रसाद ने म्यूजिक दिया है.