Join Us On WhatsApp

'कुबूल है' फेम सुरभि ज्योति जल्द बनने वाली हैं दुल्हनिया

'Qubool Hai' fame Surbhi Jyoti is soon to become a bride.

‘कुबूल है फेम’ सुरभि ज्योति जल्द ही शादी करने जा रही हैं. अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के जल्द ही सुरभि शादी करने जा रही है.दोनों काफी लंबे समय से शादी को लेकर चर्चा में बने हुए थे.एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह कपल  मार्च 2024 में शादी करने के लिए तैयार था,लेकिन फिर किन्हीं वजहों से इन्होंने अपनी शादी को पोस्टपोन्ड कर दिया, लेकिन अब ऐसा लग रहा है की सुरभि और सुमित ने 27 अक्टूबर 2024 को शादी कर सकते हैं.

मिली जानकरी के अनुसार सुरभि और सुमित ने अपनी शादी के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रिसॉर्ट्स को चुना है. हालांकि सुरभि पहले राजस्थान में शादी करना चाहती थीं और उन्होंने उदयपुर में कई जगह को भी देखा था लेकिन उन्हें कुछ पसंद नहीं आया था.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरभि और सुमित की  शादी में कई यूनिक और ईको-फ्रेंडली रस्में भी होने वाली है.बताते चले की कपल की डेट करने के रूमर्स 2018 से चाचा में आ गए थे.वही यह भी बता दे की दोनों ने कभी भी अपने अफेयर को खुलकर एक्सेप्ट नहीं किया था न ही चल रही ख़बरों को खारिज किया था.मालूम हो की एक्ट्रेस सुरभि और सुमित कथित तौर पर हांजी द मैरिज मंत्रा के म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान मिले और तुरंत एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे.वही दोनों ने कथित तौर पर 2019 में साथ आने का फैसला किया था.सुमित सूरी एक उभरते अभिनेता हैं जो प्यार का पंचनामा 2 में नजर आ चुके हैं.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp