Join Us On WhatsApp

पटना पुलिस की जांच पर उठे सवाल, एयर इंडिया के मैनेजर रूपेश हत्याकांड के सभी आरोपी बरी..

Question on patna police investigation.

Desk- पटना पुलिस की जांच पर एक बार फिर से गंभीर सवाल उठे हैं.क्योंकि चर्चित इंडिगो के मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या मामले में पुलिस द्वारा बनाए गए चारों अभियुक्तों को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि पुलिस ने इस केस में जिन चार लोगों को अभियुक्त बनाया था, उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है. इसलिए उन्हें बाइज्जत बरी किया जाता है. 

बताते चलें कि पटना के पुनाईचक में 12 जनवरी 2021 को इंडिगो मैनेजर रुपेश सिंह की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का कोई चश्मदीद गवाह नहीं था. लिहाजा पुलिस ने अपने तरीके से जांच शुरू की. पुलिस ने इस हत्याकांड में चार लोगों को आरोपी बनाया था और उनके खिलाफ दो बार में लगभग 350 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. पुलिस ने अपने आरोपों को सही ठहराने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी कोर्ट में जमा किए थे जिसके जरिए आरोपियों के मूवमेंट को इस मर्डर से जोड़ने का दावा किया गया था. लेकिन कोर्ट ने इस मर्डर केस के कहा है कि पुलिस के पास सबूत नहीं है और चारों आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp