Daesh NewsDarshAd

सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर पूर्व डीजीपी से पूछताछ, पूरे 1 घंटे तक हुआ सवाल-जवाब

News Image

सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मामले को लेकर लगातार जांच जारी है. एक के बाद एक कई तरह के खुलासे हुए है. इस बीच नया अपडेट सामने आ गया है. दरअसल, इस मामले में अब पूर्व डीजीपी सह केंद्रीय चयन पर्षद के तत्कालीन अध्यक्ष एसके सिंघल से पूछताछ की गई. बता दें कि, आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा गठित एक टीम लगातार मामले में जांच कर रही थी. जिसके बाद पूर्व डीजीपी एसके सिंघल से भी पूछताछ की गई. यह पूछताछ डीजीपी के पटना के बेली रोड स्थित सरकारी आवास पर हुई. जानकारी के मुताबिक, करीब-करीब एक घंटे तक पूर्व डीजीपी से पूछताछ की गई थी.   

पूर्व डीजीपी से पूछताछ 

बता दें कि, कई स्तरों पर पेपर लीक के मामले को लेकर जांच की जा रही है. इसी क्रम में पूछताछ के दौरान पूर्व डीजीपी ने सभी सवालों के जवाब पूरी सहजता के साथ दिए और जांच पदाधिकारियों को हर तरह से सहयोग किया. चयन पर्षद का अध्यक्ष होने के नाते उनके स्तर पर क्या कोई चूक हुई या इतना गोपनीय मामला होने के बाद भी किस तरह से पेपर लीक हुआ, इसकी जानकारी जुटाई गई. पेपर की छपाई से लेकर इसके आने और वितरण तक की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी जांच टीम ने जानकारी जुटाई.

विशेष टीम कर रही जांच

वहीं, पूरे मामले की जानकारी दे दें तो, मामला साल 2023 का है. 1 अक्टूबर 2023 को सिपाही के 21 हजार से अधिक पदों पर बहाली के लिए परीक्षा हुई थी. परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले इसका प्रश्न-पत्र वायरल हो गया था. इस पूरे मामले की जांच करने के लिए 31 अक्टूबर 2023 को ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो की अगुवाई में 22 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया था. इस टीम द्वारा लगातार जांच जारी है और अब पूर्व डीजीपी से भी पूछताछ की गई है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image