Daesh NewsDarshAd

दिल्ली पहुंचते ही ED के निशाने पर राबड़ी देवी, हो रही पूछताछ

News Image

BIHAR : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी कल ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ दिल्ली पहुंची. दिल्ली पहुंचते ही ED ने उन पर निशाना साध दिया है. दरअसल, आज राबड़ी देवी को ED दफ्तर पहुंचना पड़ा जहां उनसे टीम पूछताछ कर रही है. बता दें कि, ये पूरा मामला नौकरी लगवाने के बदले जमीन देने से जुड़ा हुआ है. राबड़ी देवी 10 बजकर 45 मिनट पर ED दफ्तर पहुंची जहां उनसे पूछताछ जारी है. लैंड फॉर जॉब स्कैम को लेकर लगातार लालू परिवार ED और CBI के निशाने पर है. एक के बाद एक पूछताछ जारी है. पिछले दिनों लालू यादव की बेटियों और बेटे भी से पूछताछ की गई थी. 

वहीं, लालू यादव पिछले कुछ दिनों से पटना में थे. कल ही लालू यादव मेडिकल चेकअप को लेकर दिल्ली वापस लौटे. लालू यादव के साथ राबड़ी देवी भी दिल्ली पहुंची थी. जिसके बाद आज ED ने उन पर शिकंजा कसते हुए पूछताछ कर रही है. बता दें कि, लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए परिवार को गिफ्ट में जमीन दे कर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर 'ग्रुप-डी' की नौकरी दिया था. वहीं, जब इस मामले का खुलासा हुआ तब लालू यादव और उनके सगे-सम्बन्धी लगातार सीबीआई और ईडी की रडार पर हैं. अब तक कई बार छापेमारी की जा चुकी है. लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव समेत कई अन्य करीबियों से पूछताछ की गई है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image