रचिन रवींद्र पहली पारी में भारत के लिए दीवार बन गए हैं. उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट मैच में शतक लगाकर टीम इंडिया को बैकफुट पर भेज दिया है. यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है. रवींद्र ने अपना शतक 124 गेंद में पूरा किया, जिसके दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के भी लगाए. वो अब भारतीय सरजमीं पर शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के 21वें खिलाड़ी बन गए हैं. तीसरे दिन रचिन रवींद्र ने 34 गेंद में 22 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन रवींद्र दूसरे छोर पर डटे रहे.
बेंगलुरु टेस्ट के शुरुआती सेशन में डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी और टॉम ब्लंडेल ने भी अपना विकेट गंवाया. इस बीच रवींद्र को टिम सउदी का साथ मिला, तीसरे दिन लंच के समय तक 49 रन बना लिए हैं और उनकी रवींद्र के साथ पार्टनरशिप 122 रनों की हो चुकी है. रचिन रवींद्र साल 2012 के बाद भारत में टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज भी हैं. 2012 में रॉस टेलर ने 113 रन की पारी खेली थी और संयोग से वह मैच भी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेला गया था.
इस मैदान से रवींद्र को कुछ खास लगाव लगता है क्योंकि 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही 108 रन की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने साल 2021 में भारत के खिलाफ कानपुर में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वो अब तक अपने छोटे से टेस्ट करियर की 19 पारियों में 2 शतक लगा चुके हैं. उनका पहला शतक इसी साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था, जब उन्होंने 240 रन बनाते हुए शानदार दोहरा शतक ठोका था. रवींद्र अब तक अपने टेस्ट करियर में 700 से अधिक रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी ले चुके हैं.