Daesh NewsDarshAd

ED ने जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ को MP-MLA कोर्ट में किया पेश, अदालत ने बेऊर जेल भेजा

News Image

टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार जेडीयू एमएलसी राधाचरण को गुरुवार को ईडी ने पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया. पेशी के बाद कोर्ट ने जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह को न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया है.

दरअसल, आय से अधिक संपत्ति मामले में जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह को ईडी ने बीते बुधवार को गिरफ्तार किया था. MLC की गिरफ्तारी आरा के उनके फार्म हाउस से हुई थी, जहां ईडी ने उनसे कई घंटो तक पूछताछ भी की थी. राधाचरण साह पर बालू के अवैध कारोबार और टैक्स चोरी से लेकर गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने के कई आरोप हैं. जिसको लेकर केंद्रीय ऐंजियों ने कई बार जेडीयू एमएलसी के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज भी जांच टीम के हाथ लगे थे.

इससे पहले पटना में कई दिनों तक राधाचरण साह और उनके बेटे कन्हैया से ईडी दफ्तर में पूछताछ हुई थी. जिसके बाद बुधवार को आरा स्थित उनके फार्म हाउस से ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. राधाचरण साह को गिरफ्तारी के बाद रात भर पटना की ईडी ऑफिस में रखा गया था।गुरुवार की सुबह ईडी की टीम ने राधाचरण साह को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया. जहां से अदालत ने जेडीयू एमएलसी को न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image