रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की प्यारी बेटी राहा कपूर का चेहरा जबसे कपल ने सोशल मीडिया पर दिखाया है तबसे राहा सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं.राहा को देखने के लिए फैंस हमेशा बैचेन रहते हैं.इस बीच राहा 16 सितंबर को सुबह अपनी मां और पापा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई.राहा अपने मां आलिया की गोद में थी.वहीं रणबीर कपूर उनके साथ दिखे.
आलिया और रणबीर दोनों वेकेशन के लिए निकले हैं. वही एअरपोर्ट की गेट पर आलिया और रणबीर टिकट चेक करवा रहे थे तो राहा क्यूट-क्यूट एक्टिविटी करती दिख रही थीं.वायरल हो रही तस्वीरों में राहा ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई थी.सोशल मीडिया पर कपूर फैमिली की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रही हैं.
बताते चले की एअरपोर्ट पर सबसे क्यूट मोमेंट वो दिखा जब राहा ने अपनी दादी यानी नीतू कपूर को देखा और देखते ही राहा का चेहरा खिल उठा और राहा ने अपनी दादी से बातें करनी शुरू कर दी.अपने इशारों में दोनों दादी और पोती ने बात की वही राहा खुशी से ताली भी बजाई.अब नीतू और राहा के क्यूट मोमेंट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं.