आज पटना के गांधी मैदान में आयोजित की गई जनविश्वास महारैली में तमाम विपक्ष के नेता एक जगह एक मंच पर दिखाई दिए .इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुलकर बीजेपी सरकार पर साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पर हालमा बोला.मंच पर राहुल गांधी ने गांधी मैदान में मौजूद जनता को संबोधित करते हुए कहा की देश में जब भी देश में कोई बदलाव आता है उसका तूफान बिहार से ही शुरू होता है और यह तूफ़ान बिहार होते हुए बाकी प्रदेश में जाता है,और राहुल गांधी ने कहा की देश में आज विचारधारा की लड़ाई है एक तरफ जहां नफरत ,अहंकार और हिंसा है वही दूसरी तरफ भाईचारा और मोहब्बत को इज्जत है.वही राहुल गांधी ने अपनी यात्रा को लेकर भी बताया उन्होंने कहा की मैंने देश के कई राज्यों में यात्रा किया अगर आपको गठबंधन को आसान समझना है टी मई यही बोलूँगा कि "हम नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं ".बताते चले की राहुल गांधी ने यह भी कहा है की बीजेपी के लोगों को गलतफहमी है. उन्होंने कहा की हम लोग बीजेपी से डरते नहीं हैं,हमलोगों को फर्क नहीं परता है हम सभी देश के लिए लड़ते हैं. हम सभी अपने देश के लिए मरने के लिए भी तैयार हैं.वही राहुल गांधी ने खुले मंच के बीजेपी को खुलेआम चुनौती देते हुए कहा है की हम सभी साथ मिलकर बीजेपी आरएसएस को हटाकर भारत में अपनी एकता की सरकार बना कर दिखाएंगे.