Desk- सात राज्यों के 13 विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को मिले समर्थन से लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस उपचुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया x पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि -
7 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है।
किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है।
अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से INDIA के साथ खड़ी है।
जय हिंदुस्तान, जय संविधान।
बताते चलें कि सात राज्यों के 13 विधानसभा के उप चुनाव में इंडिया गठबंधन को 10 सीटें मिली है जबकि बीजेपी गठबंधन को 2 सीट मिली है और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है. कांग्रेस को हिमाचल में दो सीटें मिली है जबकि उत्तराखंड में भी उन्हें दो सीट पर जीत मिली है, तृणमूल कांग्रेस को चार सीट और आम आदमी पार्टी एवं डीएमके को एक-एक सीट पर जीत मिली है,जबकि भाजपा को महज दो विधानसभा सीट जीतने में कामयाबी मिल पाई है. बिहार में रुपौली विधानसभा उपचुनाव में दोनों गठबंधन को निराशा मिली है और यहां से निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है