Patna : लोकसभा चुनाव के बाद अब बिहार की सियासत एक बार फिर गरमाने वाली है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही बिहार का दौरा करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी की यात्रा की 10 तारीख लगभग तय हो चुकी है। इसके साथ ही कांग्रेस ने स्थानीय स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी नेताओं का मानना है कि, राहुल गांधी का यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति को धार देने के लिए बेहद अहम होगा। वे न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
कहां आएंगे राहुल गांधी?
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी का रोहतास दौरा तय किया गया है। स्थानीय कांग्रेस इकाई को तैयारी के निर्देश दे दिए गए हैं और आयोजन स्थल की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध तथा भीड़ जुटाने की रणनीति पर काम शुरू हो चुका है।
कांग्रेस में जोश
राहुल गांधी की संभावित यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
राजनीतिक मायने
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह दौरा बिहार में कांग्रेस की जमीन को मजबूत करने की कोशिश है, खासकर उस समय जब राज्य की राजनीति में महागठबंधन और एनडीए के बीच खींचतान चल रही है। राहुल गांधी का यह कदम राज्य में पार्टी की मौजूदगी को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।