Daesh NewsDarshAd

137 दिन बाद संसद में राहुल गांधी, इधर बीजेपी सासंद रामशंकर कठेरिया को मिली 2 साल की सजा

News Image

राहुल गांधी 137 दिन बाद संसद भवन पहुंचे हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने आज सुबह ही राहुल की संसद सदस्यता बहाल की थी. संसद भवन पहुंचते ही राहुल ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए. इसके बाद वह सदन के अंदर गए. हालांकि लोकसभा में अपनी कुर्सी पर बैठते ही पांच मिनट बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.

मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल को 23 मार्च को निचली अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी. इसके 24 घंटे में ही 24 मार्च को सांसदी चली गई थी. इसके बाद गुजरात हाईकोर्ट ने भी सजा बरकरार रखी थी. राहुल ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. 134 दिन बाद 4 अगस्त को कोर्ट ने इस केस में राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राहुल की संसद सदस्यता की बहाली को लेकर अब तक क्या हुआ...


4 अगस्त : सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के तुरंत बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात कर उनसे राहुल की सदस्यता बहाल करने का आग्रह किया था. स्पीकर ने चौधरी से कहा था कि सुप्रीम कोर्ट से आदेश मिलने के बाद ही वह इस पर फैसला करेंगे.

5 अगस्त : शनिवार को अधीर रंजन ने छुट्टी होने के चलते लोकसभा सचिवालय में डाक के माध्यम से कागज भेजे. अधीर रंजन ने बताया कि एक अवर सचिव ने कागज रिसीव किए और साइन कर दिए, लेकिन मुहर नहीं लगाई.

7 अगस्त : लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी की. जिसमें लिखा था, सुप्रीम कोर्ट के 4 अगस्त के आदेश के मुताबिक राहुल की सजा पर रोक लगा दी गई है. जिसके चलते उनकी संसद सदस्यता बहाल की जा रही है.

राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होते ही कांग्रेस ने करीब 10 मिनट के अंदर दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में पार्टी ने संसद सदस्यता बहाली वाला नोटिफिकेशन शेयर करते हुए लिखा, यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है. वहीं दूसरे ट्वीट में अधीर रंजन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मिठाई खिलाते नजर आए. इसका वीडियो शेयर करते हुए पार्टी ने लिखा, राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता बहाल हो गई. ये सत्य की जीत है, भारत के लोगों की जीत है.

भाजपा सांसद को सजा, आज सांसदी जा सकती है

इधर इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को MP/MLA कोर्ट ने (5 अगस्त) 2 साल की जेल और 50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई. उन्हें बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के टोरंट अधिकारी से मारपीट और बलवा करने का दोषी करार दिया गया. कठेरिया केंद्रीय राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. घटना के समय वे आगरा के सांसद थे. मामला 16 नवंबर 2011 का है. 2 साल की सजा होने के बाद कठेरिया की संसद की सदस्यता जा सकती है. इस पर भी आज स्पीकर फैसला ले सकते हैं.

लोकसभा की तारीख में आज एक दिलचस्प दिन है. एक तरफ राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगी है, तो दूसरी तरफ बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया को 2 साल की सजा मिली है. अब सवाल है कि पहले राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होगी या रामशंकर कठेरिया की सदस्यता छीनी जाएगी. 

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image