जहानाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले बिहार में सियासी पारा चरम पर है। पक्ष विपक्ष लगातार एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं और मतदाताओं को अपने पक्ष में साधने की कोशिश में जुटे हैं। एक तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा और NDA पर वोट चोरी का आरोप लगाते हैं तो दूसरी तरफ NDA उनके राज को जंगलराज और भ्रष्टाचार कहते हुए दिखाई देते हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को दिमागी रूप से दिवालिया तक कह दिया।
जहानाबाद में NDA प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर जम कर हमला किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने आसपास रहने वाले लोगों के कहने पर कुछ भी बयान देते हैं। उनके बयान से उनकी बचकानी हरकत साफ झलकती है। पिछले 10-12 वर्षों में उन्होंने आज तक जो भी मुद्दा उठाया है सब झूठा साबित हुआ है और अदालत में उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वे गांधी परिवार में पैदा हुए लेकिन वह खुद दिमागी रूप से दिवालिया हैं।
यह भी पढ़ें - BJP में शामिल होंगे लालू के लाल तेज प्रताप! मिले जब रविकिशन तो साथ में मीडिया से बात करते हुए...
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर राहुल गांधी किसी आम सामान्य परिवार में जन्म लेते तो उन्हें मोहल्ले तक के लोग नहीं पहचानते। मुसलमानों के विरुद्ध बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भाजपा को मुसलमानों से कोई द्वेष नहीं है लेकिन धर्म परिवर्तन के मामलों पर उनकी सरकार सख्त कानून जरुर लाएगी और रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों को हर हाल में बाहर करेगी। गिरिराज सिंह ने पहले चरण के मतदान को लेकर कहा कि महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है जो कि सीएम नीतीश और पीएम मोदी के प्रति जनता का भरोसा साबित करता है।
यह भी पढ़ें - रिकॉर्ड वोटिंग ही नहीं, पहले चरण के मतदान में इस मामले में भी टूटा रिकॉर्ड, पहले नंबर पर जन सुराज तो दूसरे पर RJD...
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट