Join Us On WhatsApp

राहुल गांधी के बयान पर चिराग का बयान

Rahul Gandhi ke byan pr chirag ka byan

राहुल गांधी के इस बयान पर की प्रधानमंत्री सिर्फ देश में 22 लोगों के लिए काम करते हैं 


लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि 


इससे ज्यादा इनसे उम्मीद भी नहीं की जा सकती आप समझिए कि भारत के प्रधानमंत्री दिन रात देश के लिए लगे रहते हैं 


जिन्होंने उज्ज्वला योजना दिया जिन्होंने आयुष्मान योजना दिया और यह लोग कहते हैं कि वह सिर्फ 22 लोगों के लिए काम करते हैं खैर शुक्र है कि इनको यह 22 लोग भी दिखाई दे दिए 


उन्होंने कहा कि यह लोग परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं


इससे ज्यादा इनका कुछ दिखाई भी नहीं देता

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp