Political News : राहुल गांधी की मीटिंग में कई बड़े नेता शामिल हो रहे है। जिसमें RJD नेता तेजस्वी यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बैठक में शामिल होंगे। आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर 7 अगस्त को इंडिया ब्लॉक के नेता डिनर पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद ये पहला मौका है, जब महागठबंधन की पार्टियां एक साथ नजर आएंगी। इससे पहले 19 जुलाई 2024 को एक वर्चुअली मीटिंग में सभी शामिल हुए थे।
वहीं, बताया जा रहा है कि डिनर पार्टी तो एक बहाना है, मीटिंग में बिहार में चल रहे SIR की प्रक्रिया और उपराष्ट्रपति के मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है। बता दें कि, दोनों ही बातों पर विपक्ष लगातार सरकार से सवाल करते हुए दिख रहे हैं।
बिहार में चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सवाल उठा रहे हैं। इस बैठक के जरिए राहुल चाहेंगे कि, इंडिया ब्लॉक के सभी बड़े नेता एक साथ रहें। जिससे सदन में सरकार को घेरने में आसानी रहे। आपको बता दें कि, ये मीटिंग ऐसे समय में भी होने जा रही है।
'डिनर पार्टी' में कौन-कौन होंगे शामिल।
एनसीपी एसपी (NCP SP) : शरद पवार
शिवसेना यूबीटी : उद्धव ठाकरे
समाजवादी पार्टी : अखिलेश यादव
टीएमसी (TMC) : अभिषेक बनर्जी
डीएमके (DMK) : कनिमोझी
आरजेडी (RJD) : तेजस्वी यादव
सीपीएम (CPM) : एम ए बेबी
सीपीआई (CPI) : डी राजा
सीपीआई एमएल (CPIML) : दीपांकर भट्टाचार्य
नेशनल कॉन्फ़्रेंस: फारूक अब्दुल्ला
पीडीपी (PDP) : महबूबा मुफ्ती
इसके अलावा जेएमएम (JMM), आईयूएमएल (IUML), केरल कांग्रेस (मणि), आरएसपी (RSP), फॉरवर्ड ब्लॉक जैसे करीब दस छोटे और क्षेत्रीय दलों के नेता भी डिनर मीटिंग में शामिल होंगे। शाम के कार्यक्रम में सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, प्रियंका गांधी और कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/mokama-ke-purv-vidhayak-anant-singh-pahunche-baadh-ek-jhalak-pane-ke-liye-umda-samarthakon-ka-hujoom-961490