Join Us On WhatsApp

CM नीतीश के गढ़ में गरजे राहुल गांधी, कहा 'हम तो मोहब्बत की दुकान...'

CM नीतीश के गढ़ में गरजे राहुल गांधी, कहा 'हम तो मोहब्बत की दुकान...'

Rahul Gandhi roared in CM Nitish's stronghold
CM नीतीश के गढ़ में गरजे राहुल गांधी, कहा 'हम तो मोहब्बत की दुकान...'- फोटो : Darsh News

नालंदा: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार दूसरे दिन विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में रैली कर रहे हैं। राहुल गांधी खराब मौसम की वजह से सड़क मार्ग से नालंदा पहुंचे और जनसभा संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत NDA और भाजपा पर जम कर हमला किया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिहार का नालंदा विश्वविद्यालय दुनिया में शिक्षा के मामले में सबसे आगे था। हमारी कोशिश है कि बिहार को एक बार फिर से वही सम्मान वापस मिले जब विदेश से युवा पढने के लिए नालंदा आयें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो हम बिहार में उद्योग एवं फैक्ट्री लगायेंगे ताकि यहां से पलायन खत्म हो सके। आज आपके मोबाइल में मेड इन चाइना लिखा है जबकि हमारी कोशिश है कि उस मोबाइल पर मेड इन बिहार लिखा हो।

राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर देश में वोट चोरी नहीं होती होती तो आज देश में भी हमारी सरकार होती और अभी जिस तरह से भारत को अपमानित होना पड़ता है वैसे अपमानित नहीं होना पड़ता। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कम से कम 50 बार भारत पाकिस्तान संघर्ष रुकवाने का दावा कर चुके हैं लेकिन हमारे केंद्र सरकार की तरफ से कोई सवाल नहीं किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें    -   बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बुरे फंसे राहुल गांधी, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर...

राहुल गांधी ने कहा कि यह हमारा आप सबको गारंटी है कि अगर बिहार में हमारी सरकार आ गई तो फिर आपको पढाई, इलाज, नौकरी के लिए दुसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा। हर चीज आपके बिहार में ही उपलब्ध होगा और आप यहां अपनी पढाई के साथ ही रोजगार तो कर ही सकेंगे, दुसरे राज्यों के लोग भी यहां पढने और नौकरी करने आयेंगे। हमारी सरकार में हर जाति और हर धर्म को बराबर मौका मिलेगा। 

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने 20 दिनों तक बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के तहत भ्रमण किया और देखा कि यहां की जनता किस तरह से बदलाव चाहती है। पुरे राज्य में भाजपा नफरत फ़ैलाने में जुटी हुई है जबकि हम मोहबबत का दुकान चलते हैं। हमारे बारे में लोग चाहे जो कुछ भी बोलेन लेकिन हम तो मोहब्बत के दुकानदार हैं और सिर्फ मोहब्बत ही बांटते हैं। इसके साथ ही नफरत से किसी राज्य को आगे नहीं बढाया जा सकता है, राज्य को अगर आगे बढ़ाना है तो मोहब्बत और आपसी भाईचारा जरुरी है।

यह भी पढ़ें    -    वैशाली में तेज प्रताप यादव के काफिले पर हमला, इस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp