Join Us On WhatsApp

झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, पीएम मोदी को जमकर सुनाया

Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyaya Yatra in Jharkhand, scolded

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर देश के कई राज्यों में पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड में भी पहुंची है और अभी भी यही है. झारखंड में रांची की एक जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जमकर निशाना साधा. 

केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि, केंद्र सरकार चाहती है कि एचईसी काम न करे. वे इसका निजीकरण करने का मन बना चुके हैं. मोदी और उनकी सरकार धीरे-धीरे सार्वजनिक उपक्रमों को खत्म कर रही है. सभी को धीरे-धीरे अदानी को सौंपाने का काम किया जा रहा है. 

रांची में खूब गरजे राहुल गांधी

राजधानी रांची के शहीद मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, मैं जहां भी जाता हूं. मुझे पीएसयू के लोग हाथों में पोस्टर लेकर खड़े दिखते हैं. आपको बता दें कि, राहुल गांधी सोमवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे थे. रामगढ़ से चुट्टूपालू व इरबा होते हुए उन्होंने राजधानी में भी शिरकत की.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp