Join Us On WhatsApp

ऐसा क्या करेंगे राहुल की पीएम मोदी..., कहा 'एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन की बारी'

Rahul Gandhi will bring Hydrogen bomb to prove vote chori

पटना: बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा कराये गए गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य के बाद विपक्ष लगातार एनडीए की केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही चुनाव आयोग पर हमलावर है। विपक्ष चुनाव आयोग पर षड्यंत्र के तहत भाजपा के लिए काम करने का भी आरोप लगाया। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार में पिछले 16 दिनों से वोटर अधिकार यात्रा पर थे। वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को राजधानी पटना में पदयात्रा और जनसभा के साथ किया गया। राहुल गांधी की पदयात्रा में महागठबंधन के सभी घटक दलों के वरीय नेताओं के साथ ही कार्यकर्ता भी शामिल हुए। 

राहुल की पदयात्रा गांधी मैदान से शुरू हो कर अंबेडकर मूर्ति तक पहुंची जहां नेताओं ने सत्ता पक्ष पर जम कर हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि एक बार हमने रिसर्च किया तो भाजपा के वोट चोरी का सुबूत दिखाया जो कि एटम बम की तरह था। हमने चुनाव आयोग से एडिटेबल फॉर्मेट में मतदाता सूची मांगी तो नहीं दी गई जिसके बाद हमारे कार्यकर्ताओं ने कागज से फोटो और पता मिला कर एक एक मतदाताओं की जाँच की गई तब हमने देश के सामने सुबूत रखे। अब हम एटम बम से भी बड़ा हाइड्रोजन बम लाने वाले हैं जिससे प्रधानमंत्री की नींद उड़ जाएगी।

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार एक क्रांतिकारी प्रदेश है और इसने पुरे देश को संदेश दिया है कि हम वोट चोरी नहीं होने देंगे। हमने जब भाजपा के वोट चोरी के खिलाफ एटम बम लाया तो पूरे देश के सामने भाजपा की किरकिरी हुई लेकिन इस बार जब हम हाइड्रोजन बम लायेंगे तो फिर प्रधानमंत्री देश को मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगे। मैं युवाओं से कहना चाहता हूँ अगर आपका वोट चोरी हुआ तो आपके अधिकार, आपके आरक्षण और आपके भविष्य की चोरी हो जाएगी इसलिए हर हाल में भाजपा के वोट चोरी को रोकना है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp