Daesh NewsDarshAd

लोकसभा में PM मोदी के सामने होंगे राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू..

News Image

Delhi- 18 वीं लोकसभा में राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष होंगे इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है, सिर्फ राहुल गांधी की औपचारिक हामी भरने की देर है.

 दरअसल इस बार कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सीटें बढ़ने से नेता और कार्यकर्ता उत्साहित है. कांग्रेस के नेता लगातार राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष का पद लेने की मांग कर रहे थे. आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (cwc) की बैठक में भी यह मांग उठी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत  सभी नेताओं ने एक स्वर से राहुल गांधी से नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालने की अपील की.

 राहुल गांधी ने कमेटी के प्रस्ताव को नकारा नहीं है पर सोचने विचारने के लिए कुछ समय की मोहलत मांगी है. यानी यह क्या माना जा रहा है कि इस बार राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में होंगे, वहीं नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री के रूप में 9 जून की शाम में शपथ लेने जा रहे हैं.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image