Join Us On WhatsApp

गया सेंट्रल जेल में 3 घंटे तक छापेमारी..

Raid for 3 hours in Gaya Central Jail

Gaya-  गया सेंट्रल जेल में बंद जिला पार्षद के पति विमलेश यादव द्वारा टिकरी के एसडीओ को फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद जिला प्रशासन ने सख़्ती दिखाई है. सेंट्रल जेल में  करीब 3 घंटे तक छापेमारी की गई और विभिन्न वार्डों में सर्च अभियान चलाया गया.इस दौरान जेल में बंद बंदियों में हड़कंप मचा रहा.

 डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर छापेमारी की गई। 

तकरीबन तीन घंटे तक सेंट्रल जेल में चली छापेमारी अभियान में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। छापेमारी में सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, टाउन डीएसपी पीएन साहू, सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव, कोतवाली थाना, सिविल लाइन थानार रामपुर थाना, मगध मेडिकल थाना, चंदौती थाना सहित शहर के कई थानों के पुरुष-महिला पुलिस बलों ने सभी वार्डो में गहन छापेमारी की।

 गया से मनीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp