Join Us On WhatsApp

नर्सिंग होम में अवैध रूप से संचालित दवा दुकान में छापेमारी..

Raid on illegally operated medicine shops in nursing home

Motihari -चकिया एनएच के बाईपास स्थित गणपति निजी नर्सिंग होम में संचालित दवा दुकान में  औषधि निरीक्षक की टीम ने छापेमारी की । जहां से भारी मात्रा में दवा बरामद की गई ।बरामद दवा की कीमत लाखों रुपए बताई गई है।
टीम का नेतृत्व औषधि निरीक्षक दयानंद प्रसाद ने किया। टीम में औषधि निरीक्षक सुनील कुमार व औषधि निरीक्षक रईस आलम भी शामिल थे। मजिस्ट्रेट के रूप में चकिया सीओ के उपस्थिति में पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी की गई।
औषधि निरीक्षक दयानंद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि क्लीनिक में अवैध रूप से दवा दुकान संचालित की जा रही है। सूचना पर टीम गठित कर छापरी की गई। जहां से लाखो रुपए मूल्य के दावा बरामद किया गया। बरामद दवा में प्रतिबंधित एवं नारकोटिक्स भी शामिल है। उन्होंने बताया की दवा दुकान संचालित करने वाले चिकित्सक के खिलाफ कोर्ट में अभियोजन दायर किया जाएगा।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp