Daesh NewsDarshAd

ऑपरेशन मुस्कान रेल पुलिस का सफल अभियान:रेल एसपी

News Image

पटना रेल पुलिस के द्वारा पिछले 1 वर्षों से ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है ऑपरेशन मुस्कान के तहत रेल यात्रियों के खोए हुए या फिर जोड़ी गई मोबाइल को बरामद कर धारकों को सौपना ही उनका उद्देश्य है इसी उद्देश्य को ले रेल पुलिस के द्वारा अब तक 1587 मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 38 लाख रुपए होती है मोबाइल धारकों को सौपा आ चुका है रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने कहा की लगातार रेलवे यात्रियों के द्वारा यात्रा के दौरान मोबाइल गुम होने या चोरी होने की शिकायत मिल रही थी इसके बाद एक साइबर सेल का गठन कर चोरी और गुम हुए मोबाइल के खोजबीन में टीम को लगाया गया। टीम के द्वारा लगातार वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा कार्रवाई की जाने लगी । इसके बाद लगातार रेल पुलिस गम या चोरी गई मोबाइलों को बड़ा मत करने में सफल हुई। रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने कहा की अभी के समय में मोबाइल काफी आवश्यक है कई लोग मोबाइल में अपने कई तरह के डाक्यूमेंट्स भी रखते हैं जिसके गुम हो जाने से कई तरह की परेशानियां लोगों को होती है जिसे ध्यान में रखते हुए रेल पुलिस के द्वारा यह अभियान चलाया गया है जो की निरंतर जारी रहेगा । सोमवार को भी रेल पुलिस के द्वारा 149 मोबाइलों को धारकों के सौपा किया गया।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image