रेल पुलिस में ट्रेन यात्रियों चेन छिनतई व लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार की है सभी अपराधियों की गिरफ्तारी गया जिले से की गई है। इस बात की जानकारी देते हुए रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि सभी शातिर अपराधी हैं और लूट की वारदात को अंजाम देने से पूर्व रेल यात्रियों की रेकी करते थे। सभी अपराधी राज्य के अलग-अलग जिलों में कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं रेल एसपी ने बताया गिरफ्तार सभी अपराधी बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं जिसमें दो मामा भांजा है तो दो सगे भाई हैं उन्होंने आगे बताया कि गिरोह में कुल पांच अपराधी शामिल है जिन्हें रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई कई चैन, नगद रुपए एवं तीन मोबाइल को भी बरामद किया गया है रेल एसपी ने आगे बताया कि गया रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों के द्वारा उनके गले से सोने की चेन लूटकर एक अपराधी भागने लगा। पीड़ित द्वारा शोर मचाए जाने पर स्टेशन पर तैनात जीआरपी एवं आरपीएफ के जवानों ने खदेड़ कर अपराधी को गिरफ्तार की है जिसकी निशानदेही पर एक होटल में छापेमारी कर चार अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार की गई है।