Join Us On WhatsApp

ऑपरेशन "उपलब्ध" के तहत रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबारी को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार...

Railwaly E-Ticket Black Marketing

राँची मण्डल मे आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान के दरम्यान दिनांक 10.08.2024 को आरपीएफ पोस्ट राँची के निरीक्षक दिगंजय शर्मा के नेतृत्व मे अपराध शाखा रांची के साथ लोकल पुलिस सुखदेव नगर की सहायता से चंद्रमौली मिश्रा नामक शख्स के घर जोकि विद्या नगर, सुखदेव नगर, रांची में अवस्थित था, के घर रेड तथा सर्च किया तथा 16 रेलवे ई-टिकट की कीमत मूल्य रु. 49,200 पाया गया। पूछताछ मे उसने बताया कि अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए ग्राहकों को बेचने के लिए अपनी व्यक्तिगत आईडी से टिकट बनाता था। अपना अपराध स्वीकारने पर उक्त व्यक्ति को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार कर 11.08.24 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp