Desk- भीषण गर्मी के बीच बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है जिससे बिहार के कई इलाके के लोगों को आने वाले दिनों में भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है, हालांकि आज के दिन पूरे राज्य के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना होगा और उन्हें खुद के बचाव के लिए सतर्क रहना होगा.
मौसम विभाग के अनुसार आज 13 जून को पूरे राज्य में भीषण गर्मी रहेगी, कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है, क्योंकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रहेगा. इन जिलों में राजधानी पटना के साथ ही औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, गया और अरवल शामिल है.
वही मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कल यानी 14 जून से राहत मिलने की उम्मीद है.14 से 18 जून तक उत्तरी भागों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं 16 से 18 जून के बीच अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है जिसमें राजधानी पटना समेत अन्य जिले भी हैं. कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है जिसमें बारिश के साथ ही वज्रपात की आशंका है.