DESK-बिहार के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश से जहां एक और आम लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ बारिश के दौरान हुई वज्रपात से जान माल की हानि भी हुई है.अब तक वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो चुकी है इसमें कई बच्चे भी शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के वैशाली पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और नवादा में वज्रपात से पांच की मौत हो गई है और सात लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. मृतकों में दो किशोरी भी है.
वही मौसम विभाग ने भारी बारिश तेज आंधी और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है और आम लोगों से इस दौरान सतर्क रहने की अपील की है. विभाग की माने तो बिहार के उत्तरी भाग के 19 जिलों में 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज आंधी की संभावना है। बिहार के दक्षिणी इलाकों की तुलना में उत्तरी इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है.