Daesh NewsDarshAd

IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच पर बारिश का संकट; मैच शुरू होने में देरी, पढ़ें पल-पल का अपडेट

News Image

New Delhi : भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। यहां सुबह से बारिश हो रही है। इस कारण मैच शुरू होने में देरी हो रही। बारिश की वजह से मैच का पहला सेशन समाप्त भी हो सकती है। बता दें, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) इंजरी के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड टीम ( New Zealand Team) 12 साल के बाद बेंगलुरु में टेस्ट खेलने वाली है। साल 2012 में दोनों यहां भिड़ी थीं। उस वक्त भारत ने 5 विकेट से मैच जीत लिया था। दोनों की आखिरी भिड़ंत साल 2021 में हुई थी, तब भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली थी। सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे और तीसरा 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाना है।

बल्लेबाजों को मिलेगी मदद

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है। पिच सपाट रहने की उम्मीद है। यहां स्पिनर को मदद जरूर मिलती है। तेज गेंदबाज नई गेंद से कुछ विकेट निकाल सकते हैं। पिच को देखते हुए भारत तीन स्पिनरों को खेला सकता है। इस स्टेडियम में 24 टेस्ट मैच खेले गए हैं। घरेलू टीम ने 9 मैच और 6 मुकाबले विरोधी टीम ने जीते हैं। 9 मैच ड्रॉ रहे।

भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11

कप्तान  रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11

कप्तान टॉम लैथम, डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, विकेट कीपर टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर/ माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओरुर्के।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image