Join Us On WhatsApp

रजनीकांत की 'वेट्टैयन' ने चार दिन में कम लिए 100 करोड़

Rajinikanth's 'Vettaiyan' collects less than Rs 100 crore in

तमिल फिल्म फिल्म 'वेट्टैयन-द हंटर' ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है. रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ली थी.ओपनिंग डे के कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है.पिछले दो दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा फिल्म ने पार कर लिया था. वही फिल्म के रिलीज को 4 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई से जुड़े चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.

रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयन' एक्शन से भरपूर है.वही इस फिल्म ने 'गोट' फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 10 अक्टूबर को सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयन' रिलीज हुई है। यह इस साल की दूसरी पाली में रिलीज हुई साउथ की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है.

फिल्म ने दो दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया और 4 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. फिल्म में 33 साल बाद इंडियन फिल्म जगत के दो महारथी एक साथ आए हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर दर्शकों में जो क्रेज था वो बॉक्स ऑफिस टिकट की बिक्री से कन्वर्ट होता दिख रहा है.



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp