Daesh NewsDarshAd

योगी आदित्यनाथ को अपने आदेश पर पुनः विचार करना चाहिए:जेडीयू

News Image

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दुकानदारों को लेकर बना निर्देश जारी किया गया है। जिस पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बड़ी नसीहत दी है, बता दे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दुकानदारों को अपना नाम का प्लेट दुकान पर लगाने का निर्देश जारी किया है। इसके बाद देशभर में सियासत गरमा गई है,कोई उनके आदेश को सही ठहरा रहा है तो कोई उसमें संशोधन करने की बात। ऐसे में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन ने कहा है कि ऐसा करने से आपसी माहौल खराब होने की आशंका बन जाएगी ।दुकानों पर नेम प्लेट लग जाने से लोग जात-पात करना शुरू कर देंगे। इसलिए मुख्यमंत्री को इस निर्देश पर पुन विचार करना चाहिए। कावड़ यात्रा के दौरान जिस तरह से बिहार में नीतीश कुमार सभी जाति धर्म के लोगों को एक समान समझते हुए इसका आयोजन में सहभागिता निभाते हैं ठीक उसी तरह योगी आदित्यनाथ को भी बिहार की तर्ज पर कावड़ यात्रा मानना चाहिए। जब राजीव रंजन से पूछा गया क्या नीतीश कुमार योगी की मॉडल को बिहार में अपनाएंगे तो उनका साफ कहना था, कि जब तक नीतीश कुमार है तब तक बिहार में ऐसा नियम संभव नहीं है उन्होंने बार-बार योगी आदित्यनाथ से उनके इस फैसले को लागू करने की अपील की है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image