Join Us On WhatsApp

राज्यसभा सांसद संजय का बयान

Rajysbha sansd sanjy jha ka byan

आज हो रहे है मतदान पर सांसद संजय झा ने कहा चारों जगह पर हम लोग गए हैं चारों जगह वन साइड इलेक्शन है लोगों को पता है कि केंद्र में किसकी सरकार बनानी है और बिहार का इंटरेस्ट कितना है।बिहार के लोगों के लिए नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ड्रीम कॉम्बिनेशन है बिहार की जनता चाहती है दोनों लोग के साथ आने से बिहार का भी और देश का बड़ा कल्याण होगा उसी के नाम पर लोग वोट करें ।तेजस्वी के ये कहने की चौंकाने वाले रिजल्ट आने वाले पर सांसद ने कहा उनके लिए बेहद चौंकाने वाले रिजल्ट होंगे खरगे और राहुल के आने पर कहा चुनाव है सभी आएंगे लेकिन बिहार में हम घूम रहे हैं निश्चित तौर पर जो चुनाव हो रहा है वह लोगों को पता है की डबल इंजन की सरकार बनने से बिहार का भला होगा  दूसरे साइड में कोई चेहरा है ना कोई नॉरेटिव है किसको क्या बनना चाहते हैं देख रहे हैं एक आदमी दिल्ली के जेल में है क्या-क्या कहानी आ रहा है सब तो इस अलाएंस के लोग हैं इसलिए मुझे नहीं लगता है कुछ होगा। वही आज के मुख्यमंत्री जी का भी कार्यक्रम बांका और भागलपुर में आज से फिर दौरा शुरू है मुख्यमंत्री का पांच सीट है सेकंड पेज में ।तेजस्वी के सभा में चिराग पासवान की मां को गाली देने के सवाल पर संसद ने कहा यह बहुत ही गलत है राजनीति में कोई पर्सनल लेवल पर जाकर राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़नी चाहिए लेकिन यह आरजेडी का कल्चर रहा है 15 साल का इतिहास बिहार और बिहारियो को बदनाम करने का इतिहास है काला अध्याय है बिहार के लिए जब उनका साशन था और फिर वह इस काले अध्याय में बिहार को ले जाना चाहते हैं ।तेजस्वी के ये कहने की नीतीश कुमार को बंधक बना के रखा है बीजेपी वालो ने नीतीश कुमार मुख्यमंत्री है बिहार के चुनाव प्रचार के जनता के मैंडेट के मुख्यमंत्री हैं जनता ने उनको वोट दिया है 18 साल से वोट देकर बिहार के सेवा करने का मौका दिया है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp