Join Us On WhatsApp
BISTRO57

राज्यसभा सांसद संजय झा का बयान

Rajysbha sansd sanjy jha ka byan

नीतीश कुमार के महागठबंधन से निकाल ले और इंडिया में शामिल होने पर जनता दलों के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा खुलासा कर दिया है उन्होंने कहा कि जनता दल यु और राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं का डीएनए मैच नहीं करता है इसीलिए महागठबंधन नहीं चल पाया



 जनता दल यू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केजरीवाल की इस्तीफा की पेशकार पर कहा कि उनको सही में अभी तो बेल मिला है उनका इस्तीफा पहले ही कर देना चाहिए था 


 तेजस्वी यादव की इस बयान पर की संजय झा कौन है कौन बड़े नेता हो गए इस पर उन्होंने कहा कि वह मेरे बारे में क्या जानते हैं नहीं जानते मैं नहीं जानता हूं लेकिन मैं इतना जानता हूं कि नीतीश कुमार के आने के बाद ही मिथिला में काम हुआ है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नहीं आचार्य बड़े वाजपेई से कहकर मिथिला में कोसी सेतु का निर्माण कराया. पटना के बाद कहीं एयरपोर्ट चल रहा है तो वह दरभंगा में चल रहा है यह किसकी देन है. कौन क्या मिथिला को दिया सबको पता है 


 नीतीश कुमार का वीडियो जारी करने पर उन्होंने हैरानी व्यक्ति कहा कि बताइए यह सब राजनीति में होता है क्या बेसिक cutsy को भी इन लोगों ने खत्म कर दिया . उन्होंने कहा कि आपने भी जो कहा उसका वीडियो जारी हुआ है लेकिन सही बात है कि राष्ट्रीय जनता दर और जनता दलबू के कार्यकर्ताओं का डीएनए मैच नहीं करता है एक साथ रहने का. इसलिए गठबंधन चल नहीं पाया 



 जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री के बयान और झारखंड में प्रधानमंत्री के बयान पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिल्कुल सही कहा है परिवार बाद एक बहुत बड़ा मुद्दा है और परिवार बात को लेकर जो प्रधानमंत्री बोले हैं वह बिल्कुल सही बोले हैं. लोग परिवार बात की पार्टी चल रहे हैं लोग उसके आर में बिजनेस कर रहे हैं ऐसा नहीं होता है. और सरकार चलाने की भी कोशिश करते हैं. बिहार इसका सबसे बड़ा एग्जांपल है कि पूरा परिवार ही पार्टी चल रहा है


 तेजस्वी यादव के द्वारा सरकार पर यह आरोप लगाए जाने पर की सरकार हमारी जासूसी कर रही है उन्होंने कहा कि यह बात तेजस्वी यादव को नहीं बोलनी चाहिए बहुत नीचे दर्ज का बाद उन्होंने बोला है वह राज के पूर्व उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं नेता प्रतिपक्ष हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष विपक्ष सभी को नीतीश कुमार ने सम्मान से देखा है लेकिन आज तक बिहार के राजनीति में ऐसी बात तो नहीं आई



 उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव यात्रा में जा रहे हैं चुनाव आ गया तो वह घोषणा करेंगे ही कि हम यह सब काम सरकार बनने पर करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में बाढ़ को लेकर विशेष पैसे का इंतजाम किया मखाना उद्योग को लेकर विशेष पैसे का इंतजाम किया. मिथिला में इन लोगों ने क्या किया


 वंदे भारत ट्रेन बिहार को तीन मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर किया और कहां के प्रधानमंत्री का हम धन्यवाद करते हैं और यह बहुत बड़ी बात है कि एक साथ तीन बंदे भारत बिहार को मिला है


 बिहार के कई बड़े नेताओं के यात्रा में जाने पर कहा कि अरे मुख्यमंत्री तो हमेशा यात्रा करते हैं पहले के मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जाते थे चले आते थे कौन ऐसा मुख्यमंत्री है जो गाड़ी से जाकर जिला मुख्यालय में रहता है नीतीश कुमार की यात्रा पर तो एक किताब खंड खंड किताब लिख जाना चाहिए 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp