Join Us On WhatsApp
BISTRO57

राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा बयान

Rajysbha sansd upendra kushwaha ka bda byan

राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा  दिल्ली सामान्य काम से जा रहे हैं इस बार राज्यसभा की सदस्य के निर्वाचन हुआ है मेरा दिल्ली जा रहे शपथ ग्रहण का काम है मुख्य रूप से यही काम है तेजस्वी यादव के आभार यात्रा निकाले जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा जितनी भी आभार यात्रा करेंगे उनकी पार्टी उतनी ही बिहार के लोगों के ऊपर भार बनने का काम करेगी कोई फर्क नहीं पड़ता है कोई यात्रा वह कर ले उनकी पार्टी जहां है आप देखेगे विधानसभा चुनाव मे उतनी पीछे जाएगी कोई मतलब ही नहीं है करते रहे विपक्ष के लोग हैं काम उनका है लेकिन इसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा ।तेजस्वी ने आरक्षण को लेकर धरना भी दिया था और नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग भी की है इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज उनको यह मांग दिख रही है राजद लगातार भारत की सरकार में भी रही है उसे वक्त उनका यह नहीं दिखता अभी भारत के प्रधानमंत्री जी जब तक है नरेंद्र मोदी और बिहार में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तब तक आरक्षण का कोई कहीं से कुछ चाहे भी तो नुकसान नहीं कर सकता है इसीलिए उनके कहने का कोई मतलब नहीं तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने की बिहार में कुछ कोई काम नहीं हुआ है जनता के बीच जाकर बताएंगे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा बिहार में क्या काम हुआ है बिहार की जनता देख रही है आप कहीं भी चले जाइए सड़क उनके राज्य में किस तरह से सड़क स्थिति थी उनके राज्य में बिजली का क्या इंतजाम था और आज हर गांव में घर-घर में बिजली पहुंच गई है सड़क पहुंच गया है हर सेक्टर में काम हो रहा है अब उनका काम नहीं दिख रहा है तो फिर भगवान मालिक है के सी त्यागी इस्तीफा पर उपेंद्र कुशवाहा ने के क्या मामला है व्यक्तिगत रूप से उनका हमको नहीं जानकारी क्योंकि उन्होंने लिखा है कि व्यक्तिगत काम से हम इस्तीफा दे रहे हैं लेकिन जो सूत्र के हवाले से जो खबर आ रही है उसमें कहीं ना कहीं सच्चाई है परेशानी महसूस कर रहे थे के सी त्यागी जनता दल यूनाइटेड में रहते हुए इसलिए उनको कुछ लगा होगा लेकिन यह उनका निजी मामला  एससी एसटी में कोटा  हो या क्रीमी लेयर की बात लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि कोर्ट के इस निर्देश का पालन हम करें भारत सरकार करें कोई राज्य सरकार के यह जरूरी नहीं है खुद ही प्रधानमंत्री ने कह दिया है कि कोर्ट के कहने का कोई मतलब नहीं है अब उसके बाद यह मुद्दा कहां है

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp