राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा दिल्ली सामान्य काम से जा रहे हैं इस बार राज्यसभा की सदस्य के निर्वाचन हुआ है मेरा दिल्ली जा रहे शपथ ग्रहण का काम है मुख्य रूप से यही काम है तेजस्वी यादव के आभार यात्रा निकाले जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा जितनी भी आभार यात्रा करेंगे उनकी पार्टी उतनी ही बिहार के लोगों के ऊपर भार बनने का काम करेगी कोई फर्क नहीं पड़ता है कोई यात्रा वह कर ले उनकी पार्टी जहां है आप देखेगे विधानसभा चुनाव मे उतनी पीछे जाएगी कोई मतलब ही नहीं है करते रहे विपक्ष के लोग हैं काम उनका है लेकिन इसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा ।तेजस्वी ने आरक्षण को लेकर धरना भी दिया था और नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग भी की है इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज उनको यह मांग दिख रही है राजद लगातार भारत की सरकार में भी रही है उसे वक्त उनका यह नहीं दिखता अभी भारत के प्रधानमंत्री जी जब तक है नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तब तक आरक्षण का कोई कहीं से कुछ चाहे भी तो नुकसान नहीं कर सकता है इसीलिए उनके कहने का कोई मतलब नहीं तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने की बिहार में कुछ कोई काम नहीं हुआ है जनता के बीच जाकर बताएंगे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा बिहार में क्या काम हुआ है बिहार की जनता देख रही है आप कहीं भी चले जाइए सड़क उनके राज्य में किस तरह से सड़क स्थिति थी उनके राज्य में बिजली का क्या इंतजाम था और आज हर गांव में घर-घर में बिजली पहुंच गई है सड़क पहुंच गया है हर सेक्टर में काम हो रहा है अब उनका काम नहीं दिख रहा है तो फिर भगवान मालिक है के सी त्यागी इस्तीफा पर उपेंद्र कुशवाहा ने के क्या मामला है व्यक्तिगत रूप से उनका हमको नहीं जानकारी क्योंकि उन्होंने लिखा है कि व्यक्तिगत काम से हम इस्तीफा दे रहे हैं लेकिन जो सूत्र के हवाले से जो खबर आ रही है उसमें कहीं ना कहीं सच्चाई है परेशानी महसूस कर रहे थे के सी त्यागी जनता दल यूनाइटेड में रहते हुए इसलिए उनको कुछ लगा होगा लेकिन यह उनका निजी मामला एससी एसटी में कोटा हो या क्रीमी लेयर की बात लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि कोर्ट के इस निर्देश का पालन हम करें भारत सरकार करें कोई राज्य सरकार के यह जरूरी नहीं है खुद ही प्रधानमंत्री ने कह दिया है कि कोर्ट के कहने का कोई मतलब नहीं है अब उसके बाद यह मुद्दा कहां है