Daesh NewsDarshAd

राज्यसभा सांसद मनोज झा का बयान

News Image

RJD की दो दिवसीय समीक्षा बैठक शुरू

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हो रही है बैठक राज्यसभा सांसद और RJD के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा की बैठक की मुख्य उद्देश्य है कि तमाम सूचनाओं को इकट्ठा किया जाए जब आप चर्चा करते हैं तो विधानसभा वार होता है और हर विषय पर चर्चा होगी

Neet मामले में तेजस्वी यादव के नाम आने पर मनोज झा ने कहा समाज में जहर घोला जा रहा है जिस तरह से देवेश चंद्र ठाकुर ने बयान दिया और शब्दों का इस्तेमाल किया सरकार आपकी तंत्र आपका षड्यंत्र आपका है सरकार में कौन बैठा है आपने neet की परीक्षा कैंसिल कर दी 25 लाख छात्र neet से प्रभावित हुए इसमें तेजस्वी यादव का नाम घुसाना सही नहीं है यह लोग अनफिट है सरकार के नाम की देश में कोई चीज नहीं है ऐसे लोग यादव कुशवाहा मुसलमान बोले संविधान की शपथ लेते हैं और ऐसी बात करते हैं एक पूरी परिपाटी है देवेश चंद्र एक बात बोलते हैं उसी से मिले जूली बात विजय सिन्हा बोलते हैं 

हाई कोर्ट के फैसले को लेकर मनोझ झा ने कहा की तमिलनाडु को काफी संघर्ष करना पड़ा इसीलिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी सभा में और अलग मौके पर बोलते थे, मुख्यमंत्री से कहते रहे कि इसको नवी अनुसूची में शामिल किया जाए और 9 वी सूची में शामिल होता था ऐसे फैसले नहीं आते हमें पता है कि कौन लोग याचिकर्ता करता है उनकी पृष्ठभूमि क्या है जातिगत जनगणना तक के लिए कौन लोग सुप्रीम कोर्ट में खड़े थे तमाम लोगों के बीजेपी से ताल्लुक है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिल्कुल उस  समय CM  थे और कहते थे कि  करना है और अब उनके गेंद में पाले में है यह पहला कोर्ट का फैसला है इससे ऊपर के कोर्ट में हम पूरे साक्ष्य के साथ जाएंगे 

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर मनोज झा ने तंज कसा कहा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह को एक व्यक्ति को सुना है 16 करोड रुपए दिए हैं पता कराये

Darsh-ad

Scan and join

Description of image